Devshayani Ekadashi: देवशयनी एकादशी पर जानें शुभ मुहूर्त और महत्व | Boldsky

2019-07-10 178

In a typical lunar month of the Hindu calendar, two Ekadashis occur. One during Shuklapaksha and the other during Krishna Paksha . Ekadashis are especially significant to worship Lord Vishnu and a large number of people regularly observe Ekadashi Vrat. In today's video Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji will talk about the importance and Shubh Muhurat of Devshayani Ekadashi. Watch the video to know more.

आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) कहते हैं. मान्यता है कि इसी दिन से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) गहन निद्रा में चले जाते हैं. और फिर प्रबोधिनी एकादशी के दिन गहन निद्रा से बाहर आते हैं. इसीलिए इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं. इस वर्ष देवशयनी एकादशी 12 जुलाई 2019 को पड़ रही है. 13 जुलाई को पारण यानी उपवास तोड़ने का दिन है. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार देवशयनी एकादशी को ‘पद्मा एकादशी’, ‘आषाढ़ी एकादशी’ और’ हरिशयनी एकादशी’ भी कहते हैं. सभी का आशय एक ही है.

#DevshayaniEkadashi

Videos similaires